Varishtha Pension Bima Yojana 2023: Free वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना

एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2023 : Varishtha Pension Bima Yojana

Varishtha Pension Bima Yojana | वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना | lic varishtha pension bima yojana 2021 | lic varishtha pension bima yojana | lic varishtha pension bima yojana 2021 interest rate | difference between varishtha pension bima yojana and pmvvy

Intro of Varishtha Pension Bima Yojana

Varishtha Pension Bima Yojana :- प्यारे दोस्तों जैसा कि आप और हम सभी व्यक्ति है जानते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम समय-समय पर देश के सारे नागरिकों के लिए हर तरह की इंश्योरेंस योजना आरंभ करता रहता है | भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा संचालित की जा रही ऐसी ही एक योजना आज हम आपको ऐसी एक पॉलिसी से जोड़ी सूचना देने के लिए जा रहे हैं | जिसका नाम वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना है |

प्यारे दोस्तों आज हम आपको इस बीमा योजना से संबंधित सारी आवश्यक जानकारी देंगे | जैसे एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना क्या है? इस की पात्रता, इसके दस्तावेज, इसके लाभ, इसकी विशेषताएं आदि | तो प्यारे मित्रों अगर आप इस योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ें |

एलआईसी Varishtha Pension Bima Yojana 2023 क्या है?

एक प्रकार की एलआईसी Varishtha Pension Bima Yojana इंश्योरेंस पॉलिसी है | लाभार्थी प्रीमियम का एक बार भुगतान करके इस योजना का जिंदगी भर लाभ ले सकता है | लाभार्थी प्रीमियम का भुगतान हर महीने, त्रैमासिक अर्धवार्षिक या फिर वार्षिक इस योजना के अंतर्गत कर सकता है |

Varishtha Pension Bima Yojana

भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा स्कीम 2021 के अंतर्गत 9.3 प्रतिशत की प्रतिफल दर निर्धारित की गई है | इस पॉलिसी के अंतर्गत 15 दिन का लॉक पीरियड भी रखा गया है | यदि आवेदक पॉलिसी से संतुष्ट ना हो तो 15 दिन के अंदर अपने पैसे वापस ले सकता है इस लोक पीरियड के अंतर्गत |

पॉलिसी का आत्मसमर्पण-

यह जो पॉलिसी है वह 15 साल के लिए हैं | अगर पॉलिसी होल्डर पूरे 15 साल तक इस पॉलिसी से पैसे नहीं निकालता है तो उसे पूरी खरीद मूल्य वापस करी जाएगी | पर अगर किसी कारण बस पॉलिसी होल्डर को 15 साल से पहले पैसे निकालने की जरूरत होती है तो उन्हें केवल 98% ही खरीद मूल्य की राशि लौटाई जाएगी |

Varishtha Pension Bima Yojana के अंतर्गत लोन-

 किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर लाभार्थी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के तहत 75% तक की निवेश पर लोन ले सकता है | पॉलिसी लेने के बाद ही लाभार्थी जो है यह लोन 3 वर्ष के बाद ही ले सकता है | एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के तहत लिए हुए लोन पर इंटरेस्ट रेट भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा डिफरेंट डिफरेंट निर्धारित किए गए हैं |

एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2023 की हाइलाइट्स-

योजना का नामवरिष्ठ पेंशन बीमा योजना
किस ने लांच कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के वरिष्ठ नागरिक
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.licindia.in/Home
साल2023

एलआईसी Varishtha Pension Bima Yojana 2023 की विशेषताएं और लाभ-

  • सभी पॉलिसी होल्डर को निवेश पर पेंशन की राशि इस योजना के माध्यम से दी जाएगी |
  • 9.3 प्रतिशत की प्रतिफल दर ही Varishtha Pension Bima Yojana 2023 के अंतर्गत निर्धारित की गई है
  • इस योजना को लेने के लिए आवेदक को कोई मेडिकल चेकअप कराने की जरूरत नहीं है |
  • आवेदक को निवेश 15 वर्ष के लिए इस योजना के अंतर्गत कराना होगा |
  • अगर आवेदक को 15 वर्ष से पहले ही पैसों की जरूरत पड़ती है तो वह 98% खरीद मूल्य का पैसा निकाल सकता है |
  • निवेश का 75% तक लोन भी 3 वर्ष बाद इस एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के अंतर्गत मिल सकता है |
  • एनईएफटीया या ईसीएस के माध्यम से निवेश की राशि को जमा करना होगा |
  • इस पॉलिसी का जो पीरियड है बहन लॉक पीरियड 15 दिन का है |
  • पेंशन की राशि डायरेक्ट पॉलिसी होल्डर के बैंक खाते में इस योजना के अंतर्गत ट्रांसफर की जाएगी |
  • अगर पॉलिसीहोल्डर की मौत हो जाती है तो खरीद मूल्य की राशि नॉमिनी को दी जाएगी |
  • आयकर अधिनियम के सेक्शन 80 ccc  के तहत कर में भी छूट दी जाएगी |
  • एलआईसी Varishtha Pension Bima Yojana का मुख्य उद्देश्य-
  • एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के सारे वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन का लाभ दिया जाना है | भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना के माध्यम से इसमें निवेश करके हर महीना पेंशन ले सकता है |
  • और इस योजना के जरिए से वृद्ध व्यक्तियों के आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा तथा वह आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे | इसे भी पढ़े >> Rajkotupdates News Insurance Tax 2022: सरकारी योजनाओं से लाखों रुपये की टैक्स सेविंग, जानिए पूरी जानकारी

Varishtha Pension Bima Yojana का अधिकतम और न्यूनतम प्रीमियम-

पेंशनन्यूनतम प्रीमियमअधिकतम प्रीमियम
वार्षिक₹ 63,960₹ 6,39,610
आरधावार्शिक₹ 65,430₹ 6,54,275
त्रैमासिक₹ 66,170₹ 6,61,690
प्रतिमाह₹ 66,665₹ 6,66,665

एलआईसी Varishtha Pension Bima Yojana के जरूरी दस्तावेज और पात्रता-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक करने के लिए आपको इस योजना के अंतर्गत भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी है |
  • आवेदन करने के लिए आपकी उम्र इस योजना के अंतर्गत 60 साल से ज्यादा होनी चाहिए |
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना मैं आवेदन कैसे करें-

  • आवेदन करने के लिए आपको इस योजना के अंतर्गत अपने नजदीकी एलआईसी दफ्तर में जाना होगा |
  • अब आपको वहां से इस योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म लेना होगा |
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरना होगा |
  • फिर आपको सारी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म से अटैच करना पड़ेगा |
  • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म एलआईसी दफ्तर में जमा करना पड़ेगा |
  • और आवेदन फॉर्म के साथ ही आपको प्रीमियम की राशि भी जमा करनी जरूरी होगी |

कांटेक्ट इनफार्मेशन-

प्यारे दोस्तों हमने आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए से आपको एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारी दे दी है | अगर आप अभी भी किसी तरह की परेशानी या समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान स्वयं ही कर सकते हैं | हेल्पलाइन नंबर 022 6827 6827 है

Read more info >> UP Ration Card New List

Leave a Comment